भारत में बेरोजगारी बढ़ने के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों ने पीएम दक्ष योजना शुरू की है। इसका मकसद बेरोजगारी कम करना और लोगों को रोजगार के नए मौके देना है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC), और सफाई कर्मचारियों को विशेष लाभ दिया जाएगा।
योजना के अंतर्गत सभी लोगों को उनकी रुचि और क्षमता के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे और नौकरी या स्वरोजगार पाने में सक्षम होंगे।
इस लेख में जानें:
- योजना का लाभ कैसे लें?
- कौन-कौन इस योजना के पात्र हैं?
- आवेदन करने की आसान प्रक्रिया।
| Table of content 1. PM दक्ष योजना 2024 2. PM दक्ष योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 3. PM दक्ष योजना से लाभान्वित वर्ग 4. PM दक्ष योजना के लाभ 5. PM दक्ष योजना के हेतु पात्रता 6. पीएम दक्ष योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 7. PM दक्ष योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिय 8. PM दक्ष पोर्टल में इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रियाएं |

PM दक्ष योजना 2024
PM दक्ष योजना और PM Daksh App की शुरुआत 5 अगस्त 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा की गई । इस योजना के माध्यम से अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक कौशल प्रदान करके उनके कौशल स्तर को बढ़ावा दिया जायेगा । इसके साथ ही नागरिकों को रोजगार एवं व्यापार में मदद किया जायेगा । वर्ष 2021-22 में PM Daksh Yojana के माध्यम से 50000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा । जिन प्रशिक्षु की उपस्थिति 80% से अधिक होगी उन्हें १००० हजार से लेकर ३००० हजार रुपए तक वेतन मुआवजे के रूप में दिया जायेगा ।
PM दक्ष योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
सरकार ने PM दक्ष योजना का पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, ताकि देश के युवा आसानी से इस योजना में जुड़ सकें। अब युवाओं को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी। युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके पास के किसी प्रशिक्षण केंद्र में जाकर ट्रेनिंग ले सकते हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वे नौकरी कर सकते हैं या अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। इस योजना से अगले 5 साल में 2.7 लाख से ज्यादा युवाओं को फायदा मिलेगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से समय और पैसे की बचत होगी, साथ ही युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
PM दक्ष योजना आवेदन के लिए लिंक
लिंक: https://pmdaksh.dosje.gov.in/student
PM दक्ष योजना से लाभान्वित वर्ग
• अनुसूचित जनजाति के नागरिक एवं वर्ग
• पिछड़ा वर्ग
• आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग
PM दक्ष योजना के लाभ
पीएम दक्ष योजना 2024 के मुख्य फायदे (सरल शब्दो में):
किसे मिलेगा फायदा?
• इस योजना का लाभ आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC, दिव्यांग, आदि) के युवाओं और नागरिकों को मिलेगा।
मुफ्त स्किल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट:
• सभी आवेदकों को बिल्कुल मुफ्त में स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। कोर्स पूरा करने पर एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
हाजिरी पर मिलेगा स्टाइपेंड:
• अगर ट्रेनिंग के दौरान आपकी हाजिरी 80% या उससे ज्यादा है, तो आपको हर महीने ₹1,000 से ₹1,500 तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
अतिरिक्त वित्तीय मदद:
• ट्रेनिंग पूरी करने वालों को प्रति व्यक्ति ₹3,000 (हाजिरी 80% से अधिक होने पर) “वेज कम्पेन्सेशन” के रूप में दिए जाएंगे।
रोजगार के अवसर:
• कोर्स पूरा करने के बाद आपको नौकरी के लिए प्लेसमेंट सपोर्ट दिया जाएगा, ताकि आप अपने करियर में आगे बढ़ सकें।
कैरियर ग्रोथ:
• यह योजना आपकी स्किल्स बढ़ाकर आपको बेहतर नौकरी पाने में मदद करेगी, जिससे आपका भविष्य सुरक्षित होगा।
योजना का मकसद:
• यह योजना गरीब और पिछड़े वर्ग के युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग, आर्थिक मदद और नौकरी के अवसर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है।
PM दक्ष योजना के हेतु पात्रता
अगर कोइ युवक (नागरिक) योजना के लिए आवदेन करना चाहता है। उससे पूर्व उन्हें योजना के हेतु पात्रता का ज्ञान होना अनिवारिया है । इससे उस व्यक्ति की मेहनत व्यर्थ ना हो । नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रता संबंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक पड़े ।
PM दक्ष योजना के पात्रता नियम:
- भारतीय नागरिकता: आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- उम्र सीमा: आवेदक की उम्र 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
- जाति/वर्ग शर्तें:
- अनुसूचित जाति (SC): युवक/युवती का SC कोटि में होना अनिवार्य है।
- OBC: इस श्रेणी के आवेदकों की सालाना आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए।
- आर्थिक रूप से कमजोर (EBC): इनकी सालाना आय ₹1 लाख से कम होनी चाहिए।
ध्यान दें:
- SC वर्ग के लिए आय सीमा नहीं है, बस जाति प्रमाण पत्र चाहिए।
- OBC/EBC को आय प्रमाणपत्र देना होगा।
- इन शर्तों को पूरा करने वाले ही आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं।
PM दक्ष योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)
• आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• जाती प्रमाण पत्र (Cast certificate)
• मोबाइल नंबर
• फोटो (पासपोर्ट साइज)
• सेल्फ डिक्लेशन फर्म
PM दक्ष योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप पीएम दक्ष योजना के लिए आवेदन करना चाहते है । उसके लिए निम्नलिखित तरीको से आवेदन कर सकते है ।

• सबसे पहले पीएम दक्ष योजना के ऑफिशियल वेब साइट में जाए ।
• इससे आपके सामने वेब साइड का ऑफिशियल पेज खुल कर आ जायेगा । यहां पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना है ।
• अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा।
• इस पेज पर निम्नालिखित सवालों के जवाब देना है ।
1) नाम, 2) पिता/पति का नाम, 3) जन्मतिथि,
4) लिंग, 5) राज्य, 6) जिला,
7) पता, 8) केटेगरी, 9) लोकेशन,
10) शैक्षिक योग्यता। 11) मोबाइल नंबर आदि ।
• अब आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा ।
• इसके पश्चात आपके मोबाइल पे OTP आएगा । OTP को OTP बॉक्स में फील कर देंगे । तब पश्चात नेक्स्ट(next) पैरक्लिक करना होगा ।
• अब इस पेज में बैंक खाता (Account number) दर्ज करना होगा ।
• फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे ।
• इस प्रकाश PM दक्ष योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।
PM दक्ष पोर्टल में इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रियाएं
अगर कोई लाभार्थी अपने किसी नजदीकी शाखा में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते है तो भी कर सकते है। किस प्रकार अपना नाम दर्ज कर सकते है, नीचे लेख में दिया गया है ।
PM दक्ष योजना में इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन करने का तरीका:
- सबसे पहले PM दक्ष योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट का होमपेज खुलने पर “इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया फॉर्म खुलेगा। इसमें अपने इंस्टिट्यूट का नाम, राज्य, जिला, पूरा पता, लीगल एंटिटी (संस्था का प्रकार), ईमेल, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, और असेसमेंट बॉडी (अगर लागू हो) जैसी जानकारी भरें।
- जरूरी दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- सभी जानकारी चेक करके गलतियाँ सुधार लें। फिर “सबमिट” बटन दबाएँ।
- इस तरह आपके इंस्टिट्यूट का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे, योजनाओं को जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
लिंक : विद्याक्षमी योजना http://Pm Vidyalaxmi yojana
लिंक: http://Studyyojana.com
लिंक: