Categories
Uncategorized

पीएम दक्ष योजना 2022: ऑनलाइन ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन व लॉगिन

भारत में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा पीएम दक्ष योजना आरंभ किया गया। ताकि बढ़ती हुई बेरोजगारी को नियंत्रण किया जा सके और लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त हो । योजना के तहत देश के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारी को लाभ पहुंचना है । सभी लोगो के रुचि अनुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा । इससे लोग अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकेंगे और साथ में रोजगार भी कर सकेगें। इस लेख में जानेंगे किस प्रकार योजना का लाभ ले सकेंगे ?, कोन- कोन इस योजना का लाभ ले सकते है ?, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि ।

Table of content
1. PM दक्ष योजना 2022
2. PM दक्ष योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
3. PM दक्ष योजना से लाभान्वित वर्ग
4. PM दक्ष योजना के लाभ
5. PM दक्ष योजना के हेतु पात्रता
6. पीएम दक्ष योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
7. PM दक्ष योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिय
8. PM दक्ष पोर्टल में इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रियाएं

PM दक्ष योजना 2022

PM दक्ष योजना और PM Daksh App की शुरुआत 5 अगस्त 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा की गई । इस योजना के माध्यम से अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक कौशल प्रदान करके उनके कौशल स्तर को बढ़ावा दिया जायेगा । इसके साथ ही नागरिकों को रोजगार एवं व्यापार में मदद किया जायेगा । वर्ष 2021-22 में PM Daksh Yojana के माध्यम से 50000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा । जिन प्रशिक्षु की उपस्थिति 80% से अधिक होगी उन्हें १००० हजार से लेकर ३००० हजार रुपए तक वेतन मुआवजे के रूप में दिया जायेगा ।

PM दक्ष योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना में भाग लेने हेतु देश के युवाओं के लिए PM दक्ष योजना पोर्टल और मोबाइल एप का आरंभ किया गया है । जिससे किसी भी युवा को सरकारी कार्यालय के चकर काटने की जरूरत नहीं है । साथ ही भ्रष्टाचार को भी लगाम लगेगी । युवा अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है । रजिस्ट्रेशन के पश्चात पास के किसी प्रसीक्षण केंद्र में जाकर प्रसीक्षण ले सकते है। युवा प्रसीक्षण के पश्चात कही पे भी जॉब कर सकते है, साथ ही निजी यवसाय भी आरंभ कर सकते है। इस योजना के माध्यम से अगले 5 वर्ष में 2.7 लाख युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा ।

PM दक्ष योजना आवेदन के लिए लिंक

https://pmdaksh.dosje.gov.in/student

PM दक्ष योजना से लाभान्वित वर्ग

• अनुसूचित जनजाति के नागरिक एवं वर्ग

• पिछड़ा वर्ग

• आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग

PM दक्ष योजना के लाभ

• PM दक्ष योजना की शुरुआत 5 अगस्त 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा किया गया ।

• इस योजना के तहत देश के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारी को लाभ पहुंचना है।

• योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके देश के बेरोजगार स्तर को कम करना है।

• इस योजना के माध्यम से अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक कौशल प्रदान करके उनके कौशल स्तर को बढ़ावा दिया जायेगा।

• वर्ष 2021-22 में PM Daksh Yojana के माध्यम से 50000 युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा ।

• किसी भी युवा को इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालय की चक्कर काटने की जरूरत नहीं है ।

• आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है। इसके लिए लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से PM दक्ष योजना पोर्टल तथा मोबाइल एप के जरिए आवेदन कर सकते है ।

• केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग पीएम दक्ष योजना को संचालित किया जायेगा।

• अगले ५ वर्ष में PM दक्ष योजना के माध्यम से २.७ लाख युवाओं को लाभ पहुंचना है ।

• इस योजना के अंतर्गत प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को सुल्क देने की आवास्यक नही है । (यानी निशुल्क या फ्री है)

• थोड़े समय या अधिक कलावधि पूर्ण करने पर (80% हाजिरी या उससे जादा) १००० हजार से लेकर ३००० हजार रुपए तक वेतन भत्ता प्रदान किया जाएगा ।

• प्रषिक्षण पूर्ण होने पर युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसे सरकार द्वारा मान्यता भी प्राप्त होगी ।

• सीक्षण पूर्ण होने पर योग्यता के अनुसार सरकार द्वारा रोजगार भी उपलब्ध (Placement) करवाया जायेगा।

PM दक्ष योजना के हेतु पात्रता

अगर कोइ युवक (नागरिक) योजना के लिए आवदेन करना चाहता है। उससे पूर्व उन्हें योजना के हेतु पात्रता का ज्ञान होना अनिवारिया है । इससे उस व्यक्ति की मेहनत व्यर्थ ना हो । नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रता संबंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक पड़े ।

• योजना का लाभ देश के SC/ST/OBC, नोमेडिक (घुमंतू) और अर्ध घुमंतू (सेमि-नोमेडिक) नागरिक कर सकते है।

• केवल भारत के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है।

• आवेदन करने के लिए युवक की आयु १८ वर्ष से लेकर कर ४५ वर्ष के मध्य होना चाहिए ।

• देश के वे नागरिक आवेदन कर सकते है जो आर्थिक रूप से कमजोर हो तथा परिवार की सालाना आय १ लाख हो ।

• आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है।

• OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) से संबंध रखने वाले नागरिकों की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

PM दक्ष योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

• आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• जाती प्रमाण पत्र (Cast certificate)
• मोबाइल नंबर
• फोटो (पासपोर्ट साइज)
• सेल्फ डिक्लेशन फर्म

PM दक्ष योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप पीएम दक्ष योजना के लिए आवेदन करना चाहते है । उसके लिए निम्नलिखित तरीको से आवेदन कर सकते है ।

• सबसे पहले पीएम दक्ष योजना के ऑफिशियल वेब साइट में जाए ।
• इससे आपके सामने वेब साइड का ऑफिशियल पेज खुल कर आ जायेगा । यहां पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना है ।
• अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा।
• इस पेज पर निम्नालिखित सवालों के जवाब देना है ।

1) नाम, 2) पिता/पति का नाम, 3) जन्मतिथि,
4) लिंग, 5) राज्य, 6) जिला,
7) पता, 8) केटेगरी, 9) लोकेशन,
10) शैक्षिक योग्यता। 11) मोबाइल नंबर आदि ।

• अब आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा ।
• इसके पश्चात आपके मोबाइल पे OTP आएगा । OTP को OTP बॉक्स में फील कर देंगे । तब पश्चात नेक्स्ट(next) पैरक्लिक करना होगा ।
• अब इस पेज में बैंक खाता (Account number) दर्ज करना होगा ।
• फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे ।
• इस प्रकाश PM दक्ष योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।

PM दक्ष पोर्टल में इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रियाएं

अगर कोई लाभार्थी अपने किसी नजदीकी शाखा में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते है तो भी कर सकते है। किस प्रकार अपना नाम दर्ज कर सकते है, नीचे लेख में दिया गया है ।

• सर्वप्रथम आवेदक को PM दक्ष योजना के ऑफिशियल वेबसाइट में जाए।
• अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
• इस पेज में आपको इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे ।
• अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा।
• इस पेज में कुछ जानकारी पूछी जाती है जैसे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम, राज्य, जिला, इंस्टिट्यूट का पता, लीगल एंटिटी, ईमेल एड्रेस, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, असेसमेंट बॉडी(ऑप्शनल) आदि को भरना है ।
• इसके पश्चात डॉक्यूमेंट मांगने पर स्कैन कॉपी भी अपडेट कर देंगे ।
• भरे गए आवेदन(फर्म) को अच्छे से जांच ले ताकि कोई गलती ना हो । तब पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
• इस तरह इंस्टिट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *