Categories
Uncategorized

डाक घर बचत योजना 2022: POST OFFICE SCHEME (FD, RD, PPF, NSC)

डाक घर (Post office) भारत का सबसे पुराना और भरोसेमंद है । भारतीय डाक सेवा की स्थापना यूं तो 166 साल पहले एक अप्रैल 1854 को हुई थी लेकिन सही मायनों में इसकी स्थापना एक अक्तूबर 1854 को मानी जाती है। उस वक्त ईस्ट इंडिया कंपनी के अंतर्गत आने वाले 701 डाकघरों को मिलाकर भारतीय डाक विभाग की स्थापना हुई थी । पोस्ट ऑफिस बैंक की तरह ही कई सारे बचत योजनाएं देश भर में चलाती है। जिससे लोगो की पैसे बच सके और भविष्य में आने वाले पैसे की दिकत को टाला जा सके । आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पोस्ट ऑफिस बचत योजना( savjng schem) 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया, उद्देश्य, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार, पात्रता, लाभ आदि। पूरी जानकारी के लिए लेख के अंत तक बने रहे।

TABLE OF CONTENT
1. डाक घर बचत योजना 2022
2. डाक घर बचत योजना 2022 का उद्देश्य
3. डाक घर बचत योजना के प्रकार
0.1 सुकन्या समृद्धि योजना
0.2 पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF account)
0.3 रिकरिंग डिपोजिट
0.4 पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट योजना
0.5 नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
0.6 सीनियर सिटीजन बचत योजना
0.7 किसान विकाश पत्र
0.8 पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

डाक घर बचत योजना 2022

भारतीय डाक देश का सबसे पुराना है और साथ ही सबसे अधिक भरोसेमंद भी माना जाता है। इंडियन पोस्ट देश की डाक श्रृंखला को नियंत्रित करती है । लेकिन डाक श्रृंखला को नियंत्रित करने के साथ ही इंडिया पोस्ट निवेशकों के लिए काफी सारे डिपॉजिट सेविंग स्कीम भी चलाती है। जिन्हें हम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम या फिर डाकघर बचत योजना के नाम से जानते हैं । डाक घर बचत योजना में निवेश करने पर निवेशकों को उच्च ब्याज दर भी प्राप्त होता है, किसी जरूरत मंद को लोन भी प्रदान करती है। साथ ही 80C के अंतर्गत कर में भी छूट (Income tax) दी जाती है । इसके साथ ही और भी कई सारे योजनाएं चलाई जाती है, जैसी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि। इन सभी योजनाओं के बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे ।

डाक घर बचत योजना 2022 का उद्देश्य

भारतीय डाक घर बचत योजना का मुख्य उद्देश्य लोगो में बचत करने की जैसे अभियास को भड़ावा देना है। इसके के लिए कई सारे योजनाएं आरंभ किया जाता है, ये सभी योजनाएं पूरी तरह सुरक्षित होती है । क्योंकि पोस्ट ऑफिस पूरी तरह भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है | डाक घर में बचत करने पर निवेशको को अच्छी ब्याज दर भी दी जाती है। ताकि लोगो की आर्थिक स्तिथि भी बेहतर हो सके । इसके साथ ही ऋण में छूट का भी प्रावधान रखा गया है। सरकार भी इसे बंद नहीं कर सकती क्योंकि, इससे करोड़ों लोगो का भरोसा टूट सकता है ।

डाक घर बचत योजना के प्रकार

पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता (account) भी बैंक की तरह ही होता है । इस खाते में भी बैंको की तरह 4% ब्याज दिया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में न्यूनतम 50 रुपए राशि होना अनिवार्य है।

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना का आरंभ प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में आराम किया गया । यह योजना देश में लड़कियों को उच्च शिक्षा एवं उनके विवाह में कोई दिक्कत न आए इसलिए शुरू की गयी । योजना के अंतर्गत 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है । इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रुपए और अधिकतम राशि 1,50,000 है । परंतु अब न्यूनतम राशि को घटाकर 250 रुपए कर दिया गया है । योजना के अंतर्गत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य है ।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF account)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यह एक लंबे अवधि वाला योजना है। इसकी अवधि लगभग १५ वर्ष है । इस योजना में ६.९%(6.9%) ब्याज दिया जाता है । अगर कोई इसमें निवेश करना चाहता है, tu इसकी न्यूनतम राशि ५०० रुपए है और अधिकतम राशि है १५०००० रुपए है । इस योजना से सातवें वर्ष में आंशिक निकासी की अनुमति भी है।

रिकरिंग डिपोजिट

रिकरिंग डिपोजिट के अंतर्गत कोई भी नागरिक प्रतेक महीने अपने कमाई का छोटा सा हिस्सा बचत कर सकता है। यह एक मासिक निवेश योजना है। इस योजना के अंतर्गत 5 साल की अवधि तय की गई है । योजना के तहत 5.8% ब्याज दर निश्चित की गई है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹10 रखी गई है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट योजना

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट योजना के तहत विभिन्न तरीकों से निवेश कर सकते है। योजना के अंतर्गत न्यूनतम 200 रुपए से निवेश आरंभ कर सकते है । इस योजना में खोले गए खाते को किसी दूसरे को ट्रांसफर किया जा सकता है। इस खाते को चार कार्य कालों में विभाजित किया गया है। यदि आप 1 साल का डिपाजिट करते हैं तो 5.5% की ब्याज दर रखी गई है, 2 साल के लिए भी 5.5% की ब्याज दर है तथा 3 साल के लिए भी 5.5% की ब्याज दर रखी गई है। लेकिन अगर आप 5 साल के लिए डिपॉजिट करते हैं, तो 6.7% की ब्याज दर दी जाती है । साथ ही निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत छूट भी दी जाती है ।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस सेविंग योजना में निवेश करने के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष निर्धारित है । इस योजना में 6.8% ब्याज दर निर्धारित किया गया है। डाक घर योजना में निवेश करने हेतु न्यूनतम राशि 100 रुपए रखा गया है और अधिकतम राशि निर्धारित नही की गई है।

सीनियर सिटीजन बचत योजना

यह योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक ले सकते है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर 7.6% ब्याज दर दी जाती है । यह योजना में निवेश करने हेतु न्युनतम राशि 1000 rs है ।. वहीं अधिकतम राशि आप 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं । सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के तहत निवेश पर 80C के तहत टैक्स में छूट भी दी गई है ।

किसान विकाश पत्र

किसान विकाश पत्र देश के नागरिकों के लिए है । यह योजना में निवेश पर 6.9% फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹1000 है तथा मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं तय की गई है । किसान विकाश पत्र में निवेश करने पर 10 साल 4 महीनो में निवेश डबल हो जाती है ।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

इस योजना का लाभ 18 वर्ष पूर्ण होने पर कोई भी नागरिक इसका लाभ ले सकते है । योजना के तहत निवेशक को प्रतिमाह उनके निवेश पर एक तय आय प्रदान किया जाता है। इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1000 रुपए है । तथा इसमें अधिकतम सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपए और जाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए अधिकतम जमा कर सकते हैं । 1 अप्रैल 2020 के मुताबिक इस योजना में ब्याज दर 6​.6​ प्रतिशत है। तथा इस योजना की अवधि 5 वर्ष की होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *