भारत में कई विद्यार्थी और नागरिक ऐसे है जो सेना में भर्ती होना चाहते है। भारत माँ की सुरक्षा करते हुए मर मिटना चाहते है और कुछ कर जाना चाहते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए देश के रक्षा मंत्री Rajnath Singh जी के द्वारा अग्निपथ योजना का आरंभ किया। इस लेख में अग्निपथ योजना के सभी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जायेगी। जैसे किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं। एवम चयन की सभी प्रक्रिया। आइए अब जानते हैं, किस प्रकार अग्निपथ योजना का लाभ ले सकते है।
Table Of Content 1 अग्निपथ योजना • अग्निपथ योजना की पूरी जानकारी • अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य • अवधि पूरा होने पर प्राप्त होने वाली सुविधाएं • अग्निवीरो की भरती • अग्निपथ योजना की कमियां • अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज |
अग्निपथ योजना की पूरी जानकारी :
भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना आरंभ किया गया है। भारतीय सेना में जो युवा आवेदन करना चाहते है और अपना सपना साकार करना चाहते है। वे सभी आवेदन कर सकते है। इस योजना के माध्यम से थलसेना, नौसेना और वायुसेना तीनो में आवेदन कर सकते है। यह भरती अग्निपथ योजना के तहत की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत देश के युवा वर्ग जिनकी उम्र सीमा 17.5 से 23 वर्ष के बीच है। वे आवेदन कर सकते है। योजना के अंतर्गत जवानों को 4 वर्ष के लिए भरती कि जायेगी। इन 4 सालो के भरती के दौरान 6 महीनो की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जायेगी। इसके अलावा निष्कासित के वक्त इन्हे सेवा निधि भी दी जायेगी। इस योजना के तहत भरती किए गए नौजवानों को अग्निवियर कहा जायेगा।
अग्निपथ योजना को मंजूरी मंत्रिमंडल समिति के बैठक में दी गई। सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ 14 June 2022 को किया गया। यह योजना का मुख्य उद्देश्य अधिकतर लोगों को रोजगार प्रदान करना है। और देश को सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के संचालन से देश को और मजबूत बनाया जा सकेगा । यह योजना के आरंभ करने के पूर्व तीनो सेना के प्रमुख (Chif) द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को योजना का projection भी प्रदान किया
अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य :
अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। इस योजना के तहत युवाओं को 4 वर्ष के लिए भारतीय सेना में सामिल किया जाएगा। इससे बोहत से युवाओं का सपना साकार होगा । और बेरोजगारी की मात्रा कम होगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान किया जाएगा। युवाओं को 4 वर्ष के भीतर सेना की highskill training प्रदान की जाएगी। इस training के माध्यम से वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकेंगे । और नौजवान सशक्त एवम आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जाएगी। इसके अलावा इन सभी युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में रखा भी जायेगा।
अवधि पूरा होने पर प्राप्त होने वाली सुविधाएं :
अग्निपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए नौजवानों की कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात रक्षा बलों द्वारा सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है। इन सभी नौजवानों में से लगभग 25% नौजवानों को सेवा में रखा जाएगा और अधिकतर जवानों को 4 वर्ष के पश्चात निष्कासित कर दिया जायेगा। परंतु रिटायरमेंट के पश्चात सैनिकों को government द्वारा सहायता भी प्राप्त होगी । जिससे सैनिक पुलिस, बैंक जॉब, और स्कूल टीचर आदि में आवेदन कर सकते है। या यवसाय भी कर सकते हैं । सैनिकों की सहायता के लिए कॉरपोरेट कंपनी भी जॉब देने के लिए आगे आ रहे है।
जवानों को अवधि पूरी होने के पश्चात 11.71 lakh का tax free service fund package प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 46000 युवाओं को भरती किया जाएगा। इसके अलावा इसमें लड़कियों का भी चयन किया जाएगा। योजना के तहत आने वाले 90 दिनों के भीतर भरती आरंभ की जायेगी। अग्निविरो की ट्रेनिंग 10 हफ्तों से लेकर 6 महीनों तक निर्धारित किया गया है।
अग्निवीरो की भरती:
इस योजना के अंतर्गत अग्निविरो की पहली बटालियन 21 नवंबर को प्रशिक्षण स्थान पर हाजिर होगी। एस्केसाथ ही भरती किए गए जवानों की रैली August, September और octumber में की जाएगी। अग्निवीरो की दूसरी बटालियन की भरती अगले वर्ष 2023 में होगी। इसके साथ ही nevi में 25 जून तक
AIBM (advertisement information broadcast ministry) के पास पहुंचाया जाएगा। नेवी का पहला जत्था 21 नवंबर को INS Chilka Orissa में report करेगा ।
अग्निपथ योजना की कमियां :
अग्निपथ योजना के प्रथम वर्ष में 45000 सैनिकों की भरती की जायेगी। परंतु केवल 4 वर्ष के लिए भरती किया जाएगा। इन सभी जवानों में से लगभग 25% जवानों को ही सेवा में रखा जाएगा। और बाकी जवानों को निस्काशित कर दिया जायेगा।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना के जवानों को उनके 4 वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर 11 लाख रुपये से थोड़ा अधिक की एकमुश्त राशि दी जाएगी। हालांकि उन्हें कोई पेंशन लाभ नहीं मिलता है। अधिकांश लोगो के लिएअपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दूसरी नौकरी की तलाश करना आवश्यक हो जाता है।
इस योजना के माध्यम से सेना में कार्य करनें वाले लोगो में सैन्य संस्कृति, व्यावसायिकता और युद्ध की भावना कमजोर हो जाएगी। इसके अलावा महत्वपूर्ण गुप्त जानकारी दुस्मानो तक पहुंचने की संभावना अधिक होती है।
अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक खाता विवरण
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र(10th, 12th certificate)
निवास प्रमाण पत्र
4 replies on “अग्निपथ योजना 2022: Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया”
Thanks for giving information about this trendy news … since i am looking for a website to know full information about agneepath scheme . Now I have found this website which I understand completely
Wonderful items from you, man. I’ve bear in mind your stuff prior to and you are simply too excellent.
I actually like what you have received here, certainly like what you’re saying and the
way in which by which you are saying it. You make it enjoyable and you still take care
of to keep it sensible. I cant wait to learn far more
from you. This is actually a terrific web site.
Useful information. Lucky me I discovered your web site unintentionally, and I am stunned
why this twist of fate did not happened in advance!
I bookmarked it.
निवेश के बिना भारी आय उपलब्ध है, अब! http://go.tazalus.com/0j0l